अगर आप Class 12th Bihar Board की तैयारी कर रहे है, तो इसमें भूगोल (Geography), 3. जनसंख्या संघटन के Total 20 Objective Types Question Quiz [MCQs] दिए है | इससे आपके परीक्षा की तैयारी में मदद मिलेगा | ऐसे ही Quiz,PDF,Notes के लिए Kanak Ki PathShala पर देखे |
12th Geography Objective Question 2022 PDF, Class 12 Geography Chapter 3 MCQ Questions, Class 12 Geography Chapter 3 MCQ in Hindi, MCQ Questions For Class 12 Geography, Chapter-wise MCQ Questions For Class 12 Geography in Hindi, MCQ Questions for Class 12 Geography Chapter 1 in Hindi भूगोल वस्तुनिष्ठ प्रश्न 2022 MCQ Questions for Class 12 Geography Chapter 2, Kanak Ki PathShala
किसी देश में निवास करने वाली जनसंख्या में स्त्रियों-पुरुषों की संख्या, लिंग अनुपात, आयु वर्ग संरचना, उनके व्यवसाय, शिक्षा का स्तर, जीवन-प्रत्याशा तथा आवासों के आधार पर दूसरों से पृथक विशिष्ट जनांकिकीय विशेषताओं को जनसंख्या संघटने कहते हैं।
Results
#1. निम्नलिखित में से कौन जनसंख्या संघटन का अंग नहीं है ?
(A) जनसंख्या का घनत्व
#2. निम्नलिखित में से किस क्षेत्र में ग्रामीण जनसंख्या का प्रतिशत सबसे कम है ?
(B) उत्तरी अमेरिका
#3. निम्नलिखित में किस क्षेत्र में 15 वर्ष से अधिक आयु के साक्षरों का प्रतिशत सबसे अधिक है ?
(B) पूर्वी यूरोप और स्वतंत्र देशों का राष्ट्रकुल
#4. निम्नलिखित में से किसे प्राथमिक आर्थिक व्यवसाय में सम्मिलित नहीं किया जाता है ?
(C) भंडारण
#5. निम्नलिखित में से किसने संयुक्त अरब अमीरात के लिंग अनुपात को निम्न किया है ?
(A) पुरुष कार्यशील जनसंख्या का चयनित प्रवास
#6. निम्नलिखित में यूरोपीय देशों में से किसमें नगरीकरण सर्वाधिक पाया जाता है ?
(A) माल्टा
#7. निम्नलिखित में से कौन-सी संख्या जनसंख्या के कार्यशील आयु वर्ग का प्रतिनिधित्व करती है?
(C) 15 से 59 वर्ष
#8. निम्नलिखित में से किस देश का लिंग अनुपात विश्व में सर्वाधिक है?
(A) लैटविया
#9. 100% शहरी जनसंख्या वाले देश का नाम है ?
(A) सिंगापुर
#10. विश्व जनसंख्या दिवस कब मनाया जाता है?
(A) 11 जुलाई
#11. आयु पिरामिट के लिए सामान्यतया प्रयोग किया जाता है
(A) 5 से 10 वर्ष वाला आयु वर्ग
#12. लिंग अनुपात का संबंध है
(A) पुरुष तथा स्त्रियों के बीच
#13. अधिकांश देशों में ग्रामीण-नगरीय विभाजन किस आधार पर होता है ?
(B) आकार बिन्दु
#14. विश्व की नगरीय जनसंख्या में प्रतिवर्ष कितनी वृद्धि हो रही है ?
(C) 6 करोड़
#15. पूर्वी एशिया में प्रौढ़ शिक्षा दर क्या है?
(A) 83.4%
#16. निम्नलिखित में किस भाषा परिवार की जनसंख्या सबसे कम है?
(A) आस्ट्रिक
#17. निम्नांकित में से किस देश में न्यूनतम जन्म-दर पायी जाती है?
(C) जर्मनी
#18. विश्व में सबसे अधिक प्रजनन दर वाला देश है?
(A) नाइजर
#19. निम्नांकित में से कौन-सा आयु वर्ग नहीं है?
(C) 60 वर्ष से अधिक
#20. विश्व में सबसे अधिक नगरीकृत देश कौन-सा हैं?
(B) ग्रेट ब्रिटेन
तो आशा करता हूँ की ये पोस्ट आपको आपके परीक्षा में मदद करेगा | इसी तरह के और भी PDF/Notes/Quiz/Objective Question हमारे वेबसाइट Kanak Ki PathShala पर दिए गए है |