अगर आप Bihar ITI 2022 का परीक्षा देने वाले हैं, तो यहाँ पर आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण Objective Question [MCQs] दिया गया है। जिसे पढ़कर आप Bihar ITI का तैयारी कर सकते हैं। #KanakKiPathShala
Bihar ITI book pdf download 2022, Bihar ITI entrance exam 2022 question bank, Bihar ITI Entrance Exam General Knowledge Objective Questions, Bihar ITI general knowledge ka objective question, I.T.I Entrance Exam Previous Year Question Paper, ITI entrance exam 2022 general knowledge, ITI general knowledge objective question 2022, बिहार आईटीआई प्रवेश परीक्षा 2022
प्रश्न #1 चोल राजाओं की राजधानी कहाँ थी ?
(A) मैसूर
(B) तक्षशिला
(C) तंजौर
(D) मुरादाबाद
(C) तंजौर
प्रश्न #2 भारत में पंचायजी राज व्यवस्था सर्वप्रथम 1959 में कहाँ लागू हुई थी ?
(A) नागौर (राजस्थान)
(B) पंजाब
(C) हरियाणा
(D) चंडीगढ़
(A) नागौर (राजस्थान)
प्रश्न #3 विक्टोरिया प्रपात किस नदी पर है ?
(A) टेम्स
(B) पोटोमैक
(C) टाइबर
(D) जैमबेजी
(D) जैमबेजी
प्रश्न #4 आजाद हिन्द फौज का गठन कब हुआ था ?
(A) 1900
(B) 1498
(C) 1921
(D) 1942
(D) 1942
प्रश्न #5 अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस किस तिथि को मनाया जाता है ?
(A) 8 मार्च
(B) 21 जून
(C) 5 जुलाई
(D) 4 नवम्बर
(A) 8 मार्च
प्रश्न #6 जनगणना को संविधान के किस सूची में रखा गया है ?
(A) संघ सूची
(B) राज्य सूची
(C) समवर्ती सूची
(D) इनमें से कोई नहीं
(A) संघ सूची
प्रश्न #7 राजस्थान की राजधानी कहाँ है ?
(A) अजमेर शरीफ
(B) उदयपुर
(C) जयपुर
(D) गंगानगर
(C) जयपुर
प्रश्न #8 भारतीय संविधान भारत को किस रूप में वर्णित करता है ?
(A) राज्यों का संघ
(B) अर्द्ध संघ
(C) तानाशाह
(D) राजतंत्र
(A) राज्यों का संघ
प्रश्न #9 राज्य सभा द्वारा लोक सभा को धन विधेयक कितने दिनों में लौटा दिए जाने चाहिए ?
(A) 12
(B) 13
(C) 14
(D) 15
(C) 14
प्रश्न #10 शिक्षा को किस सूची में रखा गया है ?
(A) केन्द्रीय सूची
(B) राज्य सूची
(C) समवर्ती सूची
(D) संघ सूची
(D) संघ सूची
Bihar ITI 2022 GK/GS Question In Hindi
प्रश्न #11 राजस्थान के विधान सभा में सदस्यों की संख्या कितनी है ?
(A) 140
(B) 150
(C) 175
(D) 200
(A) 140
प्रश्न #12 थार मरूस्थल कहाँ स्थित है ?
(A) राजस्थान
(B) गुजरात
(C) आंध्र प्रदेश
(D) ओडिशा
(A) राजस्थान
प्रश्न #13 ‘राजस्थान के गांधी’ किसे कहा जाता है ?
(A) गोकुलभाई भट्ट
(B) राणा सांगा
(C) महाराणा प्रताप
(D) किशन सिंह का
(A) गोकुलभाई भट्ट
प्रश्न #14 लाफिंग गैस किसे कहा जाता है ?
(A) ऑक्सीजन
(B) नाइट्रस ऑक्साइड
(C) हाइड्रोजन
(D) नाइट्रोजन
(B) नाइट्रस ऑक्साइड
प्रश्न #15 तुलबुल परियोजना किस नदी पर स्थित है ?
(A) सतलज
(B) चेनाब
(C) झेलम
(D) गंगा
(C) झेलम
प्रश्न #16 ‘पिंक सिटी’ (गुलाबी शहर) के नाम से किस शहर को जाना जाता है ?
(A) कोलकाता
(B) मुम्बई
(C) नई दिल्ली
(D) जयपुर
(D) जयपुर
प्रश्न #17 1556 में पानीपत की दूसरी लड़ाई अकबर और किसके बीच हुई थी ?
(A) बाबर
(B) सिकन्दर
(C) हेमू
(D) अहमद शाह
(C) हेमू
प्रश्न #18 बाबरनामा के लेखक कौन है ?
(A) जहाँगीर
(B) औरंगजेब
(C) शाहजहाँ
(D) बाबर
(D) बाबर
प्रश्न #19 मुद्राराक्षस के लेखक कौन है ?
(A) कालीदास
(B) तुलसीदास
(C) क्षुद्रक
(D) विशाखदत्त
(D) विशाखदत्त
प्रश्न #20 राज्य सभा का पदेन अध्यक्ष कौन होता है ?
(A) राष्ट्रपति
(B) प्रधानमंत्री
(C) उपराष्ट्रपति
(D) मुख्य न्यायाधीश
(C) उपराष्ट्रपति
प्रश्न #21 भारत छोड़ो आंदोलन का नारा किसने दिया ?
(A) महात्मा गांधी
(B) बाल गंगाधर तिलक
(C) सरदार पटेल
(D) भगत सिंह
(A) महात्मा गांधी
प्रश्न #22 राजस्थान के किस शहर को ‘राजस्थान का हृदय’ कहा जाता है ?
(A) जयपुर
(B) उदयपुर
(C) अजमेर शरीफ
(D) चित्तौड़गढ़
(C) अजमेर शरीफ
Bihar ITI Exam 2022 GK/GS Question Practice Set#2 in Hindi #KanakKiPathShala
प्रश्न #23 सुंडा जलडमरूमध्य किनके बीच स्थित है ?
(A) जावा-सुमात्रा
(B) भारत-पाकिस्तान
(C) बंगलादेश-म्यांमार
(D) भूटान-बांगलादेश
(A) जावा-सुमात्रा
प्रश्न #24 दिलवाड़ा का जैन मंदिर कहाँ पर स्थित है ?
(A) राजस्थान
(B) उत्तराखंड
(C) मध्य प्रदेश
(D) महाराष्ट्र
(A) राजस्थान
प्रश्न #25 अंतिम मुगल बादशाह कौन था ?
(A) बहादुर शाह प्रथम
(B) शाह आलम द्वितीय
(C) बहादुर शाह जफर II
(D) जहाँदार शाह
(C) बहादुर शाह जफर II
प्रश्न #26 विश्व स्वास्थ्य दिवस किस तिथि को मनाया जाता है ?
(A) 5 जुलाई
(B) 7 अप्रैल
(C) 17 सितम्बर
(D) 9 अप्रैल
(B) 7 अप्रैल
प्रश्न #27 भारत में एक मात्र ब्रह्मा मंदिर कहाँ पर स्थित है ?
(A) बनारस
(B) चित्तौड़गढ़
(C) पुष्कर (अजमेर)
(D) भरतपुर
(C) पुष्कर (अजमेर)
प्रश्न #28 ‘ढाई दिन का झोपड़ा’ मस्जिद कहाँ पर स्थित है ?
(A) इलाहाबाद
(B) अजमेर
(C) औरंगाबाद
(D) लखनऊ
(B) अजमेर
प्रश्न #29 विजयनगर के अवशेष किस नदी के तट पर स्थित है ?
(A) कावेरी
(B) कृष्णा
(C) नर्मदा
(D) तुंगभद्रा
(D) तुंगभद्रा
प्रश्न #30 लिंगराज का मंदिर किस स्थान पर है ?
(A) भुवनेश्वर
(B) कटक
(C) त्रिवेन्द्रम
(D) औरंगाबाद
(A) भुवनेश्वर
प्रश्न #31 ‘पटाका’ किस देश की मुद्रा है ?
(A) सिंगापुर
(B) मकाऊ
(C) जापान
(D) इंडोनेशिया
(B) मकाऊ
प्रश्न #32 अर्थशास्त्र के जनक किसे कहा जाता है ?
(A) एडम स्मिथ
(B) पिगु
(C) जान मार्शल
(D) एगनर
(A) एडम स्मिथ
प्रश्न #33 बाणभट्ट किसके दरबारी कवि थे ?
(A) समुद्रगुप्त
(B) चन्द्रगुप्त मौर्य
(C) हर्षवर्धन
(D) अजातशत्रु
(C) हर्षवर्धन
प्रश्न #34 विजय स्तंभ कहाँ पर स्थित है ?
(A) अजमेर
(B) हल्दी घाटी
(C) चित्तौड़गढ़
(D) पानीपत
(B) हल्दी घाटी
प्रश्न #35 पोखरण में प्रथम बार परमाणु परीक्षण कब किया गया ?
(A) 18 मई, 1972
(B) 18 मई, 1974
(C) 18 मई, 1984
(D) 18 मई, 1995
(D) 18 मई, 1995
36 राष्ट्रीय आय का आकलन कौन करता है ?
(A) वित्त आयोग
(B) योजना आयोग
(C) राष्ट्रीय विकास परिषद्
(D) केन्द्रीय सांख्यिकीय संगठन
(C) राष्ट्रीय विकास परिषद्
37 भारत में पहली बार सोने के सिक्के को किसने जारी किया ?
(A) कुषाणों
(B) शकों
(C) हिन्द-यूनानीयों
(D) इनमें से कोई नहीं
(C) हिन्द-यूनानीयों
प्रश्न #38 रोम शहर किस नदी के तट पर स्थित है ?
(A) टाइबर नदी
(B) नील नदी
(C) बोल्गा नदी
(D) सीन नदी
(A) टाइबर नदी
प्रश्न #39 दक्षिण अमरीका में चरागाह को क्या कहा जाता है ?
(A) कोर्ट
(B) पम्पास
(C) समतल
(D) वेल्ड
(B) पम्पास
प्रश्न #40 राज्य सभा में मनोनीत सदस्यों की अधिकत्तम संख्या कितनी होती है ?
(A) 2
(B) 12
(C) 21
(D) 16
(B) 12
तो आशा करता हूँ की ये पोस्ट आपको आपके परीक्षा में मदद करेगा | इसी तरह के और पोस्ट पढ़ने के लिए हमारे वेबसाइट Kanak Ki PathShala को चेक करें |