अगर आप Bihar ITI 2022 का परीक्षा देने वाले हैं, तो यहाँ पर आपके लिए बहुत ही Important Objective GK/GS Question Set#1 दिया गया है। इसमें Total 30 Science के Objective Question [MCQs] है | जिसे पढ़कर आप Bihar ITI का तैयारी कर सकते हैं। #KanakKiPathShala
Bihar ITI Model Paper 2022,Bihar ITI Book PDF Download 2022, Bihar ITI Book PDF 2022,Bihar ITI Book 2022 PDF Download, Bihar ITI Question Paper 2022 PDF download in hindi ,Bihar ITI Question Bank 2022
Results
#1. शरीर की सबसे बड़ी ग्रंथि कौन है ?
(C) यकृत
#2. रक्त में ग्लूकोज की मात्रा नियंत्रित रहता है ?
(D) इंसुलिन के कारण
#3. मानव रक्त का PH क्या होता है ?
(C) 7.4
#4. आवर्त सारणी का आविष्कार किसने किया ?
(A) मेण्डलीफ
#5. एक वस्तु पर लगाए गए गुरुत्वाकर्षण बल को क्या कहा जाता है ?
(C) भार
#6. 0°C कितने °F के बराबर होता है ?
(D) 32 °F
#7. निम्न में से कौन–सी धातु विद्युत सर्वोत्तम सुचालक है ?
(B) चाँदी
#8. “गति के नियमों ” की खोजकर्ता है
(A) न्यूटन
#9. ग्रीष्म ऋतु में मिट्टी के घड़े में रखा पानी कौन- सी प्रक्रिया (घटना) के कारण ठण्डा हो जाता है ?
(C) वाष्पन
गर्मियों में वायुमंडल में जलवाष्प कम होती है, जो वाष्पन की दर को बढ़ा देती है। घड़े में छोटे-छोटे रंध्र/ छिद्र होते हैं जिनसे पानी धीरे-धीरे रिसता रहता है जो वाष्पन के लिए जल से अधिक ऊष्मा लेता है जिससे घड़े का पानी ठंडा हो जाता है।
#10. परमाणु के एक मौलिक कण , प्रोटॉन की खोज किसने की थी ?
(C) रदरफोर्ड ने
#11. शुद्ध जल का PH मान कितना होता है ?
(C) 7
शुद्ध जल/ उदासीन विलयन का PH मान 7 होता है |
#12. सोडियम(Na) की संयोजकता कितनी है ?
(A) 1
#13. कमरे के ताप पर कौन –सी अधातु द्रव है?
(B) ब्रोमीन
#14. मस्तिष्क का सोचने वाला मुख्य भाग कौन –सा है ?
(C) अग्र मस्तिष्क
#15. निम्नलिखित में से कौन–सा एक सबसे अधिक मृदु/कोमल (Soft) है ?
(A) सोडियम (Na)
#16. पोधें में आवश्यकता से अधिक जल किस प्रक्रिया द्वारा बाहर निकाले जाते हैं ?
(B) वाष्पोत्सजर्न
#17. लेंस की क्षमता का S.I मात्रक होता है ?
(C) डयोप्टर
#18. रोगियों के नाक, कान, गले आदि की जाँच के लिए डॉक्टर प्रयोग करते है ?
(C) अवतल दर्पण
#19. मोटरगाड़ी के चालक के सामने लगा रहता है ?
(C) उत्तल दर्पण
#20. दही में किस प्रकार का अम्ल पाया जाता है ?
(A) लैक्टिक अम्ल
#21. निम्न में कौन अधातु विद्युत का सुचालक है ?
(A) ग्रेफाइट
#22. जस्ता/ज़िंक (Zn) के अयस्क है ?
(A) जिंक ब्लेड
#23. इनमें से कौन-सी अधातु चमकीला है ?
(B) आयोडिन
#24. निम्न में से किस धातु को किरोसिन में डुबा कर रखते हैं ?
(A) सोडियम
#25. कुत्ते के काटने से जिस विषाणु के द्वारा घात रोग उत्पन्न होता है क्या कहलाता है ?
(D) हाइड्रोफोबिया
#26. प्रकाश संश्लेषण की क्रिया में निम्नलिखित में से क्या बाहर निकलता है ?
(A) ऑक्सीजन
#27. फल पकाने वाला हार्मोन कौन-सा है ?
(D) इथीलिन
#28. सेल नाम किस जीव वैज्ञानिक ने सर्वप्रथम दिया था ?
(B) रॉबर्ट हुक
#29. दूध की शुद्धता किस यंत्र द्वारा नापी जाती है ?
(C) लैक्टोमीटर
#30. सबसे अधिक यौगिक किस तत्व द्वारा हाइड्रोजन के साथ बनाए जाते हैं ?
(C) कार्बन
Bihar ITI GK/GS Set#1 Objective Question Video #KanakKiPathShala
तो आशा करता हूँ की ये पोस्ट आपको आपके परीक्षा में मदद करेगा | इसी तरह के और भी PDF/Notes/Quiz/Objective Question हमारे वेबसाइट Kanak Ki PathShala पर दिए गए है |
PDF/Notes/Quiz के लिए हमारे WhatsApp/Telegram Grop को Join करे
WhatsApp Group को Join करने के लिए यहाँ Click करे |