Chemistry Objective Questions For Competitive Exams

नमस्कार दोस्तों, अगर आप Government Exams की तैयारी कर रहे हैं , तो यहाँ आपको Chemistry के 30 महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्न MCQ(s) दिए गए हैं ।

We’re going to share Important MCQ on Chemistry in Hindi [30 MCQ(s)]. These GS Questions are very helpful for all types of government exams Example UPSC, SSC, Railway, Banking, State PSC, CDS, NDA, SSC CGL, SSC CHSL, Patwari, Samvida, Police, SI, CTET, TET, Army, MAT, CLAT, NIFT, IBPS PO, IBPS Clerk, CET etc. #KanakKiPathShala

Chemistry 👨‍🔬️ ⚗️ Objective Questions For Government Exams

1. दो या दो से अधिक तत्वों के निश्चित अनुपात में संयोग पर प्राप्त होते है ?

(A).  समांगी मिश्रण

(B).  विषमांगी मिश्रण

(C).  यौगिक

(D).  उपधातु

2. जल में हाइड्रॉजन तथा ऑक्सीजन का भार के आधार पर अनुपात क्रमशः कितना है ?

(A).  1:8

(B).  2:8

(C).  8:1

(D).  8:2

3.  निम्न मे से कौन द्रव धातु है ?

(A).  ब्रोमिन

(B).  जल

(C).  मर्करी

(D).  फास्फोरस

4. निम्न मे से कौन-सी उपधातु है ?   

(A).  आसेर्निक

(B).  मर्करी

(C).  आयरन

(D).  ऑक्सीजन

5. निम्नलिखित में से कौन यौगिक है ?

(A).  टूथपेस्ट

(B).  चीनी

(C).  सीमेंट

(D).  कोल्ड ड्रिंक

6. निम्नलिखित में से कौन-सा तत्व नही है ?

(A).  काँसा

(B).  ऐल्यूमिनियम

(C).  मर्करी

(D).  सोडियम

7. निम्नलिखित में से मिश्रण है ?

(A).  ताँबा  

(B).  पीतल 

(C).  जस्ता

(D).  सोना

8. निम्नलिखित मे से वायु क्या है ?

(A).  यौगिक

(B).  मिश्रण

(C).  तत्व

(D).  अधातु

9. निम्नलिखित में से किसमें केवल दो तत्व उपस्थित है ?

(A).  चाय

(B).  कॉफी

(C).  जल

(D).  चीनी

चीनी का रासायनिक सूत्र  C₁₂H₂₂O₁₁ || जल का रासायनिक सूत्र  H2O

Important MCQ 📝 on Chemistry in Hindi

10. कच्ची चीनी को विरंजित करने के लिये कौन-सा कोयला प्रयुक्त होता है?

(A).  लकड़ी का कोयला

(B).  पशु लकड़ी का कोयला

(C).  चीनी का कोयला

(D).  नारियल का कोयला

11. पृथ्वी की सतह पर सर्वाधिक मात्रा मे कौन-सी धातु है?

(A).  लोहा

(B).  तांबा

(C).  एल्युमीनियम

(D).  जस्ता

12. रेडियम किस खनिज से प्राप्त होता है?

(A).  चूना पत्थर

(B).  पिचबले॑ड़

(C).  हेमटैट

(D).  रूटाइल

13. निम्न मे से कौन-सा पदार्थ अंतरिक्ष खोज विमान मे रक्षात्मक खिड़कियां बनाने मे प्रयुक्त होता है?

(A).  हीरा

(B).  टंगस्टन

(C).  सीसा

(D).  इस्पात

14.  कार्बन का परमाणु क्रमांक क़्य़ा है ?

(A).  4

(B).  6

(C).  8

(D).  12

15. लोहे पर जंग लगना उदाहरण है ?

(A). विश्लेषण अभिक्रिया का

(B). तीव्र अभिक्रिया का

(C). ऑक्सीकरण अभिक्रिया का

(D). संश्लेषण अभिक्रिया का संश्लेषण

16. किस तत्व में श्रृंखलन की प्रवर्ति सबसे अधिक पायी जाती है ?

(A). चारकोल

(B). कार्बन

(C). हाइड्रोजन

(D). ग्रेफाइट

 17. संयोजन अभिक्रिया किसे कहते है ?

(A). जिनसे ऊष्मा निकलती हो

(B). जिनसे दो या दो से अधिक अभिकारक मिलकर एकल उत्पाद का निर्माण करते है-

(C). जिनको ऊष्मा की आबश्यकता होती है |

(D). दो तत्बो के अलग होने से

18. इलेक्ट्रॉन की खोज किसने की थी ?

(A). जे .जे थॉमसन

(B). नील्स बोर

(C). रदरफोर्ड

(D). जे .चैडविक

19. ऑक्सीजन का परमाणु द्रव्यमान क्या है ?

(A). 14

(B). 15

(C). 16

(D). 20

Chemistry For All Competitive Exams 📝

20.  आधुनिक आवर्त सारणी में कितने क्षैतिज पंक्तिया है जिन्हे आवर्त कहा जाता है ?

(A). 7

(B). 10

(C). 15

(D). 18

21. आधुनिक आवर्त सारणी में कितने अर्ध्ब स्तम्ब है जिन्हे “समूह” कहा जाता है ?

(A). 10

(B). 15

(C). 18

(D). 20

22. तत्वों के वर्गीकरण का श्रेय किसे है ?

(A). डमित्री इवानोविच मेन्डेलीफ

(B). न्यूलैंड्स

(C). डोबेराइनर

(D). सभी गलत है

23.  धातु से अधातु में इलेक्ट्रॉन के स्थानांतरण से बने योगिक को क्या कहते है ?

(A). सक्रियता श्रणी

(B). आयनिक यौगिक

(C). अपररूप

(D). सोडियम क्लोराइड

24.  धातु के साथ अम्ल की अभिक्रिया होने पर सामान्यता कौन- सी गैस निकलती है ?

(A). ऑक्सिजन

(B). नाइट्रोजन

(C). हाइड्रोजन

(D). हीलियम

25. द्रव्यमान -सरंक्षण नियम क्या है ?

(A). दर्व्यों के सरंक्षण से सम्बंधित नियम

(B). दर्व्यों के मान से

(C). द्रव्य ना तो बनाया जा सकता है और न ही नष्ट किया जा सकता

(D). दर्व्यों के उपयोग से सम्बंधित

26.  धनायन तथा ऋणायन के बीच आकष॔ण के फल्स्वरुप निर्मित आबंध को क्या नाम दिया गया ?

(A). सहसयोजक आबंध

(B). बहु-आबंध

(C). दो-आबंध

(D). वैधुत संयोजक आबंध

27.  डाल्टन किसे पदार्थ का मूल कण माने थे ?

(A). अणु

(B). प्रोटॉन

(C). परमाणु

(D). इलेक्ट्रॉन

General Science Important Questions 📜

28. ऑक्सैलिक अम्ल का प्राकृतिक स्रोत निम्नलिखित में कौन है ?

(A). संतरा

(B). टमाटर

(C). सिरका

(D). इमली

29.  प्लास्टर ऑफ पेरिस का रासायनिक सूत्र है

    (A). CaSO4 · 2H₂O

(B). CaSO₄ . H₂O

(C). Na₂CO₃ : 10H₂O

(D). इनमें से कोई नहीं

30.  किसी भी उदासीन विलयन का PH होता है ?

(A). 5

(B). 6

(C). 7

(D). 14

उत्तर

(1). C (2). A (3). C (4).a (5). B (6). A (7). B (8). B (9). C (10). A (11). C (12). C (13). A (14). B (15). C (16). B (17). B (18). A (19). C (20). A (21). B (22). A (23). B (24). C (25). C (26). D (27). C (28). B (29). B (30). C
तो आशा करता हूँ की ये पोस्ट आपको आपके परीक्षा में मदद करेगा | इसी तरह के और भी PDF/Notes/Quiz/Objective Question हमारे वेबसाइट Kanak Ki PathShala पर दिए गए है |

𝐑𝐞𝐥𝐚𝐭𝐞𝐝 𝐒𝐞𝐚𝐫𝐜𝐡 🔍🔦

general science important questions,science important questions,science gk important questions,science important questions in hindi,science gk questions,science gk question,science gk question in hindi,science gk questions and answers,science questions for ssc cgl,science questions and answers,science questions for ssc cgl 2023,science questions for ssc chsl 2023,science gk in hindi,science gk in hindi,science questions for competitive exams

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *