Class 10th संस्कृत पाठ #4. संस्कृतसाहित्ये लेखिकाः Objective Question 2023 । Bihar Board Matric Exam 2023

संस्कृत पाठ #4 संस्कृतसाहित्ये लेखिकाः Objective Question 2023

प्रश्न # 1  क्षमाराव किस काल के लेखक हैं ?

(A) आधुनिक काल

(B) मध्यकाल

(C) प्राचीनकाल

(D) उपर्युक्त कोई नहीं

Answer – A

प्रश्न # 2  पुरुषों और नारियों के सहयोग से किसकी गाड़ी चलती है ?

(A) देश का

(B) नगर का

(C) प्रांत का

(D) समाज की

Answer – D

प्रश्न # 3  कंपनराय की रानी कौन थी ?

(A) पुष्पादीक्षित

(B) तिरुमलाम्बा

(C) गंगादेवी

(D) पंडित क्षमाराव

Answer – C

प्रश्न # 4  इन्द्राणी का वर्णन किस वेद में है ?

(A) अथर्ववेद

(B) ऋग्वेद

(C) सामवेद

(D) कोई नहीं

Answer – C

प्रश्न # 5  मीरा लहरी की लेखिका कौन है ?

(A) पुष्पादीक्षित

(B) तिरुमलाम्बा

(C) गंगादेवी

(D) पंडित क्षमाराव

Answer – D

प्रश्न #संस्कृतसाहित्ये लेखिका: पाठ में किसके महत्व का

                वर्णन किया गया है ?

(A) पुरुष

(B) दुर्जन

(C) सज्जन

(D) औरत

Answer – D

प्रश्न # 7  आधुनिक संस्कृत साहित्यलेखिका में कौन प्रसिद्ध है ?

(A) क्षमाराव

(B) उर्मीला देवी

(C) शांति देवी

(D) गंगा देवी

Answer – A

प्रश्न # 8  शंकर-चरित्रम् की रचना किसने की ?

(A) पुष्पादीक्षित

(B) तिरुमलाम्बा

(C) गंगादेवी

(D) पंडित क्षमाराव

Answer – D

प्रश्न # 9  लौकिक संस्कृत साहित्य में चालीस कवयित्रियों में प्रथम कल्पा कौन थी ?

(A) सरस्वती

(B) विजयांका

(C) गार्गी

(D) मैत्रेयी

Answer – B

प्रश्न # 10  ऋग्वेद में कितनी महिलाओं का वर्णन है ?

(A) 24

(B) 20

(C) 18

(D) 16

Answer – A

प्रश्न # 11  अथर्ववेद में कितनी महिलाओं का वर्णन है ?

(A) 7

(B) 5

(C) 6

(D) 8

Answer – B

प्रश्न # 12  अच्युतराय की रानी कौन थी ?

(A) इन्द्राणी

(B) गंगादेवी

(C) उर्वशी

(D) तिरुमलाम्बा

Answer – D

प्रश्न # 13  किस युग में मन्त्रों की दर्शिका ने केवल ऋषि बल्कि ऋषिका भी थी ?

(A) सामन्त युग

(B) कलियुग

(C) वैदिक युग

(D) सतयुग

Answer – C

प्रश्न # 14  याज्ञवल्क्य ने अपनी पत्नी को क्या शिक्षा दी ?

(A) नीति की

(B) धर्म की

(C) अर्थ की

(D) आत्मतत्त्व की

Answer – D

प्रश्न # 15  मधुराविजयम् महाकाव्य की रचना किसने की ?

(A) पुष्पादीक्षित

(B) तिरुमलाम्बा

(C) गंगादेवी

(D) पंडित क्षमाराव

Answer – C

प्रश्न # 16  वदराम्बिकापरिणय संहाकाव्य की रचना किसने की थी ?

(A) पुष्पादीक्षित

(B) तिरुमलाम्बा

(C) गंगादेवी

(D) पंडित क्षमाराव

Answer – B

प्रश्न # 17  जनक की सभा में शास्त्रार्थकुशली कौन विदुषी रहती थी ?

(A) पुष्पादीक्षित

(B) गार्गी

(C) गंगादेवी

(D) पंडित क्षमाराव

Answer – B

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *