संस्कृत 10 वीं कक्षा की पाठ्यपुस्तक ,संस्कृत कक्षा 10 ,Sanskrit ka Objective Question ,संस्कृत कक्षा 10, व्याघ्रपथिककथा Objective Question | Matric Exam 2023 , Matric ka Question Paper , Matric Ka Question Paper 2023 , 10th Guess Paper 2023
प्रश्न 1. ‘व्याघ्र पथिक कथा’ के रचनाकार कौन हैं ?
(A) नारायण पंडित
(B) विष्णु शर्मा
(C) रामचन्द्र ओझा
(D) भर्तृहरिः
Answer – A
प्रश्न 2. ‘व्याघ्र पथिक कथा’ हितोपदेश के किस खंड से लिया गया है ?
(A) मित्र लाभ खंड
(B) शत्रु लाभ-खंड
(C) अपरिचित खंड
(D) मनुष्य लाभ खंड
Answer – A
प्रश्न 3. “ कुत्र तव कङ्कणम् ” यह किसने कहा ?
(A) सिंह ने
(B) बाघ ने
(C) पथिक ने
(D) बूढ़े बाघ ने
Answer – D
प्रश्न 4. कौन स्नान किए हुए हाथ में कुश लिए तालाब के किनारे बोल रहा था ?
(A) व्याघ्र
(B) भालू
(C) बन्दर
(D) मनुष्य
Answer – A
प्रश्न 5. पथिक किसके द्वारा मारा और खाया गया ?
(A) बूढ़े बाघ द्वारा
(B) भेड़िया द्वारा
(C) बाघ द्वारा
(D) सिंह द्वारा
Answer – A
प्रश्न 6. ‘व्याघ्र के हाथ में क्या था ?
(A) संस्कृत पुस्तक
(B) रजक कंगन
(C) सुवर्ण कंगन
(D) गज
Answer – C
प्रश्न 7. हितोपदेश का अर्थ है
(A) हितोप का देश
(B) भारी उपदेश
(C) एक उपदेश
(D) हित का उपदेश
Answer – D
प्रश्न 8. पथिक को किसने मारा ?
(A) व्याघ्र
(B) सिंह
(C) मनुष्य
(D) सर्प
Answer – A
प्रश्न 9. पथिक कहाँ फंस गया ?
(A) नदी
(B) तालाब
(C) कीचड़
(D) गंगा तट
Answer – C
प्रश्न 10. ‘व्याघ्र पथिक कथा’ से क्या दुष्परिणाम प्रकट होता है ?
(A) क्रोध
(B) लोभ
(C) मोह
(D) मूर्ख
Answer – B
प्रश्न 11. कौन लोभ से प्रभावित हुआ ?
(A) पथिक
(B) दुर्जन
(C) सज्जन
(D) दानव
Answer – A
प्रश्न 12. कौन वंशहीन था ?
(A) व्याघ्र
(B) दुर्जन
(C) सज्जन
(D) दानव
Answer – A
प्रश्न 13. क्रिया किसके बिना भारस्वरूप हो जाता है ?
(A) शास्त्र
(B) विवेक
(C) ज्ञान
(D) पुस्तक
Answer – C
प्रश्न 14. ‘व्याघ्र पथिक कथा’ किस ग्रंथ से लिया गया है ?
(A) पंचतंत्र
(B) हितोपदेश
(C) रामायण
(D) महाभारत
Answer – B
प्रश्न 15. दुराचारी कौन था ?
(A) दानव
(B) दुर्जन
(C) सज्जन
(D) व्याघ्र
Answer – D
प्रश्न 16. किस जीव पर विश्वास नहीं करना चाहिए ?
(A) हिंसक
(B) अहिंसक
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer – A
प्रश्न 17. वृद्धव्याघ्र क्या देना चाहता था ?
(A) रुपया
(B) सुवर्णकङ्कण
(C) सोना
(D) रुपये की थैली
Answer – B
प्रश्न 18. लोभ मनुष्य को कहाँ ले जाता है ?
(A) उन्नति
(B) विनाश
(C) ऊपर
(D) नीचे
Answer – B
2023 का बोर्ड का पेपर ,10th class model paper 2023 ,2023 का हिंदी का मॉडल पेपर ,matric ka question paper ,class 10th objective question 2023 ,2023 ka 10th ka question ,bihar board objective question 2023 ,व्याघ्रपथिककथा