अगर आप Class 12th बिहार बोर्ड की तैयारी कर रहे है तो, यहां पर Arts Subject (आर्ट सब्जेक्ट) के भूगोल का #1 मानव भूगोल : प्रकृति एवं विषय क्षेत्र का Objective Question दिया गया है |
प्रश्न 1. कौन सामाजिक भूगोल का उपक्षेत्र नहीं है ?
(A) लिंग भूगोल
(B) सांस्कृतिक भूगोल
(C) सैन्य भूगोल
(D) चिकित्सा भूगोल
(D) चिकित्सा भूगोल
प्रश्न 2. मानव भूगोल का जनक किसे कहा जाता है ?
(A) स्ट्राबो (B) टॉलमी
(C) हैकेल (D) रैटजेल
(D) रैटजेल
प्रश्न 3. “मानव भूगोल क्रियाशील मानव और अस्थायी पृथ्वी के परिवर्तनशील संबंधों का अध्ययन है।”
ये किसने कहा ?
(A) रीटर (B) रैटजेल
(C) कुमारी सैम्पल (D) टेलर
(C) कुमारी सैम्पल
प्रश्न 4. निम्नलिखित में कौन विद्वान मानव भूगोल से संबंधित नहीं है ?
(A) सेंपल (B) रैटजेल
(C) बटेंड रसेल (D) हटिंग्टन
(C) बटेंड रसेल
प्रश्न 5. ‘सम्भववाद’ अवधारणा में किस घटक को महत्त्वपूर्ण माना गया है ?
(A) प्राकृतिक घटक
(B) मानवीय घटक
(C) दोनों (A) एवं (B)
(D) इनमें से कोई नहीं
(C) दोनों (A) एवं (B)
प्रश्न 6. नव-निश्चयवाद से संबंधित कौन हैं ?
(A) ब्लाश (C) रैटजेल
(B) हम्बोल्ट (D) टेलर
(D) टेलर
प्रश्न 7. निम्नलिखित में से कौन-सा एक भौगोलिक सूचना का स्रोत नहीं है ?
(A) यात्रियों के विवरण
(B) प्राचीन मानचित्र
(C) चंद्रमा से चट्टानी पदार्थों के नमूने
(D) प्राचीन महाकाव्य
#1. मानव भूगोल : प्रकृति एवं विषय क्षेत्र
(D) प्राचीन महाकाव्य
प्रश्न 8. निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा एक भूगोल का वर्णन नहीं करता ?
(A) समाकलनात्मक अनुशासन
(B) मानव और पर्यावरण के बीच अंतर संबंधों का अध्ययन
(C)द्वैधता पर आश्रित
(D) प्रौद्योगिकी के विकास के फलस्वरूप समय में प्रासंगिक नहीं
(A) समाकलनात्मक अनुशासन
प्रश्न 9. प्रकृति और मानव के बीच पारस्परिक क्रिया का सबसे महत्त्वपूर्ण कारक कौन है ?
(A) बुद्धिमत्ता (B) तकनीक
(C) समझबूझ (D) भाईचारा
(B) तकनीक
प्रश्न 10. निम्नलिखित में से कौन मानव की मूल आवश्यकता से संबंधित नहीं हैं ?
(A) परिवहन (B) कृषि
(C) गृह निर्माण (D) वस्त्र उद्योग
(A) परिवहन
प्रश्न 11. किसने कहा, “मानव प्रकृति का दास है ” ?
(A) हंटिंगटन (B) अरस्तू
(C)सैम्पल (D)बकले
(C)सैम्पल
प्रश्न 12. निम्नलिखित में से कौन मानव की मूल आवश्यकता से संबंधित नहीं है ?
(A) परिवहन (B) कृषि
(C) गृह निर्माण (D) वस्त्र उद्योग
(A) परिवहन
प्रश्न 13. प्रकृति और मानव के बीच पारस्परिक क्रिया का सबसे महत्त्वपूर्ण कारक कौन है ?
(A) बुद्धिमत्ता (B) तकनीक
(C) समझबूझ (D) भाईचारा
(B) तकनीक