अगर आप Class 12th Bihar Board की तैयारी कर रहे है, तो इसमें भूगोल (Geography) 1. मानव भूगोल : प्रकृति एवं विषय क्षेत्र के Total 13 Objective Types Question Quiz [MCQs] दिए है | इससे आपके परीक्षा की तैयारी में मदद मिलेगा | ऐसे ही Quiz,PDF,Notes के लिए Kanak Ki PathShala पर देखे |
मानव भूगोल की एक अत्यन्त लोकप्रिय और बहु अनुमोदित परिभाषा है, मानव एवं उसका प्राकृतिक पर्यावरण के साथ समायोजन का अध्ययन। मानव भूगोल में पृथ्वी तल पर मानवीय तथ्यों के स्थानिक वितरणों का अर्थात् विभिन्न प्रदेशों के मानव-वर्गों द्वारा किये गये वातावरण समायोजनों और स्थानिक संगठनों का अध्ययन किया जाता है।
Results
#1. कौन सामाजिक भूगोल का उपक्षेत्र नहीं है ?
(D) चिकित्सा भूगोल
#2. मानव भूगोल का जनक किसे कहा जाता है ?
(D) रैटजेल
#3. “मानव भूगोल क्रियाशील मानव और अस्थायी पृथ्वी के परिवर्तनशील संबंधों का अध्ययन है।” ये किसने कहा ?
(C) कुमारी सैम्पल
#4. ‘सम्भववाद’ अवधारणा में किस घटक को महत्त्वपूर्ण माना गया है ?
(C) दोनों (A) एवं (B)
#5. नव-निश्चयवाद से संबंधित कौन हैं ?
(D) टेलर
#6. निम्नलिखित में से कौन-सा एक भौगोलिक सूचना का स्रोत नहीं है ?
(D) प्राचीन महाकाव्य
#7. निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा एक भूगोल का वर्णन नहीं करता ?
(A) समाकलनात्मक अनुशासन
#8. प्रकृति और मानव के बीच पारस्परिक क्रिया का सबसे महत्त्वपूर्ण कारक कौन है ?
(B) तकनीक
#9. निम्नलिखित में से कौन मानव की मूल आवश्यकता से संबंधित नहीं हैं ?
(A) परिवहन
#10. किसने कहा, “मानव प्रकृति का दास है ” ?
(C) सैम्पल
#11. निम्नलिखित में से कौन मानव की मूल आवश्यकता से संबंधित नहीं है ?
(A) परिवहन
#12. प्रकृति और मानव के बीच पारस्परिक क्रिया का सबसे महत्त्वपूर्ण कारक कौन है ?
(B) तकनीक
#13. निम्नलिखित में कौन विद्वान मानव भूगोल से संबंधित नहीं है ?
(C) बटेंड रसेल
तो आशा करता हूँ की ये पोस्ट आपको आपके परीक्षा में मदद करेगा | इसी तरह के और भी PDF/Notes/Quiz/Objective Question हमारे वेबसाइट Kanak Ki PathShala पर दिए गए है |