Class 12th Geography Chapter #2 Objective Question 2023 | भूगोल कक्षा 12th #2. विश्व जनसंख्या : वितरण घनत्व और वृद्धि Bihar Board 2023

Class 12th Geography भूगोल कक्षा 12th #2. विश्व जनसंख्या : वितरण घनत्व और वृद्धि Objective Question | यहां पर आपको इंटर परीक्षा 2023 के लिए भूगोल का महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न नीचे दिया गया है। जो क्लास 12th बोर्ड परीक्षा के लिए बहुत महत्वपूर्ण है, तो इस Objective Questions को एक बार जरुर पढ़ें। #KanakKiPathShala

प्रश्न 1.   निम्नलिखित में से किस राज्य में सर्वाधिक संख्या में आप्रवासी आते हैं ?

(A) उत्तरप्रदेश

(B) महाराष्ट्र

(C) दिल्ली

(D) बिहार

(D) बिहार

प्रश्न  2. निम्नलिखित में किस नगरीय समूह में प्रवासी जनसंख्या सर्वाधिक है ?

(A) दिल्ली नगरीय समूह

(B) कोलकता नगरीय समूह

(C) मुम्बई नगरीय समूह

(D) बंगलोर नगरीय समूह

(C) मुम्बई नगरीय समूह

प्रश्न  3. निम्नलिखित में से कौन-सा मानव प्रवास का एक प्रतिकर्ष कारक नहीं है ?

(A) जलाभाव

(B) बेरोजगारी

(C) चिकित्सा/शैक्षणिक सुविधाएँ

(D) महामारियाँ

(C) चिकित्सा/शैक्षणिक सुविधाएँ

प्रश्न 4. निम्नलिखित में से कौन प्रतिकर्ष कारक नहीं है ?

(A) बेरोजगारी

(B) जलाभाव

(C) सामाजिक-आर्थिक पिछड़ापन

(D) गृह-प्रेम

(D) गृह-प्रेम

प्रश्न  5. भारत में प्रवास की निम्नलिखित धाराओं में से कौन-सी एक धारा पुरुष प्रधान है ?

(A) ग्रामीण से ग्रामीण

(B) ग्रामीण से नगरीय

(C) नगरीय से ग्रामीण

(D) नगरीय से नगरीय

(B) ग्रामीण से नगरीय

प्रश्न  6. भारत में सर्वाधिक संख्या में शरणार्थी कहाँ से आए ?

(A) श्रीलंका

(C) म्यांमार

(B) नेपाल

(D) बांग्लादेश

(D) बांग्लादेश

प्रश्न 7. उच्च जनसंख्या वृद्धि दर वाला देश है ?

(A) यमन

(B) डेनमार्क

(C) स्पेन

(D) रूस

(D) रूस

भूगोल कक्षा 12th #2. विश्व जनसंख्या : वितरण घनत्व और वृद्धि YouTube Video

प्रश्न 8. सऊदी अरब में किस दिशा के क्षेत्र में सबसे घनी आबादी प्राचीन काल से ही है ?

(A)पूर्वी

(B)पश्चिमी

(C) उत्तरी

(D) दक्षिणी

(B)पश्चिमी

प्रश्न 9. निम्नलिखित में कौन एक जन स्थानान्तरण का अपकर्ष कारक नहीं है? [BSEB 2018]

(A) रहन-सहन की निम्न दशाएँ

(B)रहन-सहन की अच्छी दशाएँ

(C) शांति एवं स्थायित्व

(D) अनुकूल जलवायु

(C) शांति एवं स्थायित्व

प्रश्न 10. सबसे अधिक जनसंख्या वाला महाद्वीप कौन है ?

(A) ऑस्ट्रेलिया

(B) उत्तरी अमेरिका

(C) एशिया

(D)अफ्रीका

(C) एशिया

प्रश्न 11 . निम्न में से कौन एक जनसंख्या परिवर्तन का कारक नहीं है ?

(A) प्रवास

(B) आवास

(C) जन्म

(D) मृत्यु

(B) आवास

प्रश्न 12 . 1850 ई . में विश्व की जनसंख्या थी ?

(A) 70 करोड़

(B) 100 करोड़

(C) 160 करोड़

(D) 180 करोड़

(B) 100 करोड़

प्रश्न 13 . विश्व में सर्वाधिक जनसंख्या केन्द्रित है

 (A) पर्वतीय क्षेत्रों में

(B) पठारी क्षेत्रों में

(C) मैदानों में

(D) मरुस्थलीय प्रदेशों में

(C) मैदानों में

प्रश्न 14 . वर्तमान में विश्व में जनसंख्या का औसत घनत्व कितना है ?

(A) 42

(B) 44

(C) 47

(D) 57

(D) 57

 प्रश्न 15. प्रतिकर्ष और अपकर्ष कारक उत्तरदायी है

(A) प्रवास के लिए

(B) भू-निम्नीकरण के लिए

(C) वायु प्रदूषण के लिए

(D) गंदी बस्तियों के लिए

(A) प्रवास के लिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *