आज के इस Post में Class 12th Bihar Baord Geography Chapter Number #5. प्राथमिक क्रियाएँ के Important Objective Question देखने वाले है | अगर आप बिहार बोर्ड की तैयारी कर रहे है तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े |
कक्षा-12th बिहार बोर्ड भूगोल (Geography) #5. प्राथमिक क्रियाएँ (Primary Activities) Objective Question For Bihar Board Examination
प्रश्न #1. निम्नलिखित में कौन सी खाद्य फसल है ? [2019A]
(A) गन्ना
(B) कॉफी
(C) मक्का
(D) चुकन्दर
(C) मक्का
मक्का (वानस्पतिक नाम Zea Maize) एक प्रमुख खाद्य फसल हैं, जो मोटे अनाजो की श्रेणी में आता है। इसे भुट्टे की शक्ल में भी खाया जाता है। मक्का की फसल में नर भाग पहले परिपक्व हो जााता है।
प्रश्न #2. निम्नलिखित में कौन-सा भू-उपयोग संवर्ग नहीं है?
(A) परती भूमि
(B) निवल बोया क्षेत्र
(C) सीमांत भूमि
(D) कृषि योग्य व्यर्थ भूमि
(C) सीमांत भूमि
प्रश्न #3. खट्टे रसदार फलों की कृषि संबंधित है [2019A]
(A) मिश्रित कृषि से
(B) सघन कृषि से
(C) भूमध्यसागरीय कृषि से
(D) रोपण कृषि से
(C) भूमध्यसागरीय कृषि से
प्रश्न #4. निम्नलिखित में से कौन-सी रोपण फसल नहीं है?
(A) कॉफी
(B) गेहूँ
(C) गन्ना
(D) रबर
(B) गेहूँ
प्रश्न #5. सहकारी कृषि अधिक सफल रही है [2019A]
(A) रूस में
(B) डेनमार्क में
(C) नीदरलैंड में
(D) भारत में
(B) डेनमार्क में
प्रश्न #6. यूरोपवासियों द्वारा अपने उपनिवेशों में किस प्रकार की कृषि का विकास किया गया था? [2019A]
(A) मिल्पा
(B) रोपण कृषि
(C) मिश्रित कृषि
(D) अंगूर की खेती
(B) रोपण कृषि
प्रश्न #7. हीराकुड परियोजना अवस्थित है [2020A]
(A) मध्य प्रदेश में
(B) छत्तीसगढ़ में
(C) ओडिशा में
(D) झारखंड में
(C) ओडिशा में
प्रश्न #8. निम्नलिखित में कौन रेशेदार फसल है? [2020A]
(A) कॉफी
(B) चाय
(C) गेहूँ
(D) कपास
(D) कपास
प्रश्न #9. निम्नलिखित में किसे कर्तन-दहन कृषि भी कहते हैं?
(A) सघन निर्वाह कृषि
(B) आदिम निर्वाह कृषि
(C) विस्तृत वाणिज्य अनाज कृषि
(D) मिश्रित कृषि
(B) आदिम निर्वाह कृषि
प्रश्न #10. निम्न में से कौन-सी एकल कृषि नहीं है?
(A) डेरी कृषि
(B) मिश्रित कृषि
(C) रोपण कृषि
(D) वाणिज्य अनाज कृषि
(B) मिश्रित कृषि
Class 12th Geography Chapter Number 5. प्राथमिक क्रियाएँ (Primary Activities) Question Answer in Hindi
प्रश्न #11. निम्न कृषि के प्रकारों में से कौन-सा प्रकार कर्तन-दहन कृषि का प्रकार है? [2020A]
(A) विस्तृत जीवन निर्वाह कृषि
(B) आदिकालीन निर्वाहक कृषि
(C) विस्तृत वाणिज्य अनाज कृषि
(D) मिश्रित कृषि
(B) आदिकालीन निर्वाहक कृषि
प्रश्न #12. निम्न प्रदेशों में से किसमें विस्तृत वाणिज्य अनाज कृषि नहीं की जाती है?
(A) अमेरिका एवं कनाडा के प्रेयरी क्षेत्र
(B) अर्जेंटाइना के पंपास क्षेत्र
(C) यूरोपीय स्टैपीज क्षेत्र
(D) आमेजन बेसिन
(D) आमेजन बेसिन
प्रश्न #13. फूलों की कृषि कहलाती है [2020A]
(A) ट्रक फार्मिंग
(B) कारखाना कृषि
(C) मिश्रित कृषि
(D) पुष्पोत्पादन
(D) पुष्पोत्पादन
प्रश्न #14. निम्न में से कौन से देशों में गेहूँ व चावल की अधिक उत्पादकता की किस्में विकसित की गई थी?
(A) जापान तथा आस्ट्रेलिया
(B) मैक्सिको तथा फिलीपींस
(C) संयुक्त राज्य अमेरिका तथा जापान
(D) मैक्सिको तथा सिंगापुर
(B) मैक्सिको तथा फिलीपींस
प्रश्न #15. निम्नलिखित में से कौन एक रेशेदार फसल नहीं है?
(A) कपास
(B) कॉफी
(C) मेस्टा
(D) जुट
(B) कॉफी
प्रश्न #16. शुष्क कृषि में निम्न में से कौन-सी फसल नहीं बोई जाती?
(A) रागी
(B) ज्वार
(C) मूंगफली
(D) गन्ना
(D) गन्ना
प्रश्न #17. निम्नलिखित में कौन कृषि आधारित उत्पाद नहीं है?
(A) चीनी
(B) नमक
(C) कॉफी
(D) चाय
(B) नमक
Bihar Board Class 12th Geography Objective Question in Hindi
प्रश्न #18. ब्राजील के कॉफी बागान को क्या कहा जाता है?
(A) फेजेण्डा
(B) एजेण्डा
(C) मिल्पा
(D) लदांग
(A) फेजेण्डा
प्रश्न #19. निम्नलिखित में कौन रोपण फसल है?
(A) गेहूँ
(B) कोको
(C) मक्का
(D) राई
(B) कोको
कोको नामक वृक्ष के फलों के बीज से कोको तैयार किया जाता है। इसका फल पपीता के समान होता है, जिसमें 30 से 60 तक बीज होता है। इन बीजों को सुखाकर भुननें पर कोको तैयार होता है। यह भी चाय की तरह पेय पदार्थ है तथा इससे चॉकलेट भी बनाया जाता है। इसका वृक्ष 4 मीटर से 7 मीटर तक ऊँचा होता है तथा इसके फल तनों पर लगते हैं। कोको विषुवत् रेखीय उष्ण तथा आर्द्र निम्न भूमि प्रदेशों का पौधा है। अतः इसे उच्च तापमान तथा अधिक वर्षा की आवश्यकता होती है। कोको के मुख्य उत्पादक देश आइवरी तट, घाना, ब्राजील, मैक्सिको, न्यूगिनी, वेनेजुएला, फिलीपीन्स तथा मलेशिया हैं।
प्रश्न #20. निम्न में से कौन-सी रोपण फसल नहीं है?
(A) रबर
(B) चाय
(C) गन्ना
(D) चावल
(D) चावल
प्रश्न #21. गेहूँ की खेती के आदर्श तापमान कितना होना चाहिए?
(A) 5°C-10°C
(B) 10°C-20°C
(C) 20°C-30°C
(D) 30°C-40°C
(B) 10°C-20°C
प्रश्न #22. आज विश्व में लगभग कितने लोगों का भरण-पोषण चलवासी पशुचारण पर निर्भर है?
(A) 1 करोड़
(B) 1.5 करोड
(C) 2 करोड़
(D) 5 करोड़
(C) 2 करोड़
प्रश्न #23. धान की खेती संबंधित है
(A) रोपण कृषि से
(B) ट्रक कृषि से
(C) भूमध्यसागरीय कृषि से
(D) गहन निर्वाहन कृषि से
(D) गहन निर्वाहन कृषि से
प्रश्न #24. रबर का सबसे बड़ा निर्यातक देश कौन है?
(A) रूस
(B) अमेरिका
(C) जापान
(D) मलेशिया
(D) मलेशिया
प्रश्न #25. कृषि के अंतर्गत हम इनमें से किसे लेते हैं?
(A) फसलोत्पादन
(B) पशुपालन
(C) मत्स्योत्पादन
(D) इनमें से सभी
(D) इनमें से सभी
प्रश्न #26. कृषि के लिए इनमें से कौन सबसे अधिक उपयुक्त है?
(A) पर्वतीय ढाल
(B) उच्च पठार
(C) मैदान
(D) वर्षभर वर्षा के क्षेत्र
(C) मैदान
प्रश्न #27. कृषि-निर्धारण में किस कारक का भारत में जबरदस्त हाथ होता है?
(A) भूमि
(B) वर्षा
(C) मिट्टी
(D) रासायनिक खाद का उपयोग
(B) वर्षा
प्रश्न #28. किस फसल की खेती में बुआई के समय कम तापमान चाहिए?
(A) धान
(B) गेहूँ
(C) जूट
(D) कपास
(B) गेहूँ/p>
प्रश्न #29. किस फसल की खेती पहाड़ी ढालों पर ही की जाती है?
(A) जूट
(B) चाय
(C) गन्ना
(D) कपास
(B) चाय/p>
प्रश्न #30. चाय का सबसे बड़ा उत्पादक देश कौन है?
(A) भारत
(B) श्रीलंका
(C) चीन
(D) म्यांमार
(A) भारत/p>
प्रश्न #31. रबर किस प्रकार की कृषि की उपज है?
(A) मिश्रित कृषि
(B) भूमध्यसागरीय कृषि
(C) प्रारंभिक स्थायी कृषि
(D) रोपण कृषि
(D) रोपण कृषि/p>