Class 12th Geography PREVIOUS Year Question 2010

नमस्कार दोस्तों, अगर आप कक्षा 12वीं के छात्र हैं और भूगोल के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर को पढ़ना चाहते हैं , तो यहाँ आपको कक्षा 12th के महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्न उत्तर दिए गए हैं ।

अगर आप Class 12th Bihar Board की तैयारी कर रहे है, तो इसमें भूगोल (Geography) भूगोल : 2010 के परीक्षा में पूछे गये प्रश्न Objective Types Question[MCQs] दिए है | इससे आपके परीक्षा की तैयारी में मदद मिलेगा | ऐसे हीMCQ(s) Quiz,PDF,Notes के लिए Kanak Ki PathShala पर देखे |

1. “मानव भूगोल क्रियाशील मानव और अस्थायी पृथ्वी के परिवर्तनशील सम्बन्धों अध्ययन है ।” ये किसने कहा?

(A). रीटर

(B).रैटजेल

(C).कुमारी सैम्पल

(D).टेलर

2. जनसंख्या वितरण को प्रभावित करने वाले कारकों में सबसे महत्त्वपूर्ण कारक कौन-सा है |

(A). स्थलाकृति

(B).मिट्टी

(C).प्राकृतिक वनस्पति

(D).जलवायु ।

3. मैसाबी श्रेणी का सम्बन्ध निम्न में से किससे है ?

(A). लौह-अयस्क

(B).कोयला

(C).ताँबा

(D).सोना

 4. पनामा नहर जोड़ती है

(A). कैरेबियन सागर – मैक्सिको की खाड़ी

(B).प्रशान्त महासागर – अटलाण्टिक महासागर

(C).प्रशान्त महासागर – हिन्द महासागर

(D).अटलाण्टिक महासागर – हिन्द महासागर ।

5. किसी झील के चारों ओर बसा गाँव किस प्रतिरूप में आयेगा ?

(A). अरीय

(B).निहारिकीय

(C).नाभिकीय

(D).तारा

6. 2001 की जनगणना के अनुसार निम्नलिखित में से किस राज्य का जनसंख्या घनत्त्व निम्नतम है ?

(A). अरुणाचल प्रदेश

(B).मेघालय

(C).बिहार

(D).केरल  

7. निम्नलिखित में से किस नदी की जल उपयोगिता सबसे अधिक है ?

(A). कृष्णा

(B).ब्रह्मपुत्र

(C).गंगा

(D).गोदावरी  

8. निम्नलिखित में से कौन-सा पत्तन पूर्वी तट पर स्थित है ?

(A). काण्डला

(B).मुम्बई

(C).न्यू मंगलौर

(D).चेन्नई ।

9. निम्नांकित में से कौन-सा शहर ग्रांड ट्रंक सड़क पर स्थित नहीं है ?

(A). इलाहाबाद

(B).कोलकाता

(C).दिल्ली

(D).लखनऊ

10. औद्योगीकरण से कौन-सा प्रदूषण होता है ?

(A). जल प्रदूषण

(B).वायु प्रदूषण

(C).ध्वनि प्रदूषण

(D).इनमें से सभी

उत्तर

(1). C (2). A (3). A (4). B (5). C (6). A (7). C (8). D (9). D (10). D

PDF FILE

File name : Class-12th-Geography-2010-Previous-Year-Question-PDF-Kanak-Ki-PathShala.pdf

YOUTUBE VIDEO FOE THIS QUESTION

तो आशा करता हूँ की ये पोस्ट आपको आपके परीक्षा में मदद करेगा | इसी तरह के और भी PDF/Notes/Quiz/Objective Question हमारे वेबसाइट Kanak Ki PathShala पर दिए गए है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *