दोस्तों, अगर आप 12वीं कक्षा के Student हैं और भूगोल 🌍 MCQ Questions For Class 12th Geography For Bihar Board Hindi के Important Question & Practice Set को पढ़ना चाहते हैं और इस बार InterBihar Baord परीक्षा 2023 में भाग लेते हैं, तो यहाँ महत्वपूर्ण Objective Question [MCQ(s)] और 12 वीं कक्षा के Practice Set, Previous Year Question Paper For Bihar Baord दिए गए हैं ताकि आप Bihar Baord की तैयारी कर सकें ।
Class 12th Geography Previous Year Questions 2023
Class 12th Geography Previous Year Question Paper 📝 2015 Bihar Board – Kanak Ki PathShala
1. किस पर्वत पर ऊटी पर्यटक केन्द्र अवस्थित है?
(A). अरावली
(B). नीलगिरि
(C). सतपुडा
(D). विध्य
2. किस नगरीय क्षेत्र में प्रवासी जनसंख्या का अंश सर्वाधिक है?
(A). मुंबई
(B). दिल्ली
(C). चेन्नई
(D). कोलकाता
3. जल अभाव वाले क्षेत्रों में किस प्रकार की बस्तियाँ पाई जाती है?
(A). पल्ली
(B). प्रकीर्ण
(C). गुच्छित
(D). इनमें से कोई नहीं
4. खरीफ फसल की कृषि ऋतु क्या है?
(A). अक्टूबर से मार्च
(B). अप्रैल से जून
(C). सितंबर से जनवरी
(D). जून से सितंबर
5. ब्राजील के कॉफी बागान को क्या कहा जाता है?
(A). फेजेण्डा
(B). एजेण्टा
(C). मिल्पा
(D). लदांग
6. बिस्कुट उद्योग किस प्रकार के उद्योग से संबंधित है?
(A). कुटीर
(B). उपभोक्ता
(C). वृहत
(D). प्राथमिक
7. बाह्यसोतीकरण सहायक है
(A). दक्षता सुधारने में
(B). कीमतों को घटाने में
(C). विकासशील देशों में रोजगार बढ़ाने में
(D). इनमें से सभी
8. बालाघाट मैंगनीज क्षेत्र कि राज्य में स्थित है?
(A). मध्य प्रदेश
(B). छतीसगढ़
(C). उड़ीसा
(D). झारखंड
Class 12th Geography Previous Year Question Paper 📝 2015 Bihar Board
9. मणिपाल सॉफ्टवेयर तकनीकी पार्क कहाँ है?
(A). सिक्किम में
(B). कर्नाटक में
(C). आंध्र प्रदेश में
(D). तमिलनाडु में
10. नव-निश्चयवाद से संबंधित कौन हैं?
(A). ब्लाश
(B). हम्बोल्ट
(C). रैटजेल
(D). टेलर
11. निम्नलिखित में से कौन एक महाद्वीप में जनसंख्या वृद्धि सर्वाधिक है?
(A). एशिया
(B). अफ्रीका
(C). दक्षिण अमेरिका
(D). उत्तरी अमेरिका
12. निम्नलिखित में कौन-सा एक तृतीयक क्रियाकलाप है?
(A). आखेट
(B). मछली पकड़ना
(C). कृषि
(D). व्यापार
13. निम्नलिखित में वह कौन-सा एक सबसे रास्ता परिवहन साधन है जो भारी सामान और लम्बी दूरी के लिए उपयुक्त है?
(A). सड़क परिवहन
(B). रेल परिवहन
(D). जल परिवहन
(D). वायु परिवहन
14. निम्नलिखित में कौन राजधानी नगर हैं?
(A). कानपुर
(B). दुर्ग
(C). चंडीगढ़
(D). बोधगया
Class 12th Geography Question Paper For Bihar Board 2023 Exam
15. मानव भूगोल का जनक किसे कहा जाता है?
(A). स्ट्रीबो
(B). टॉलमी
(C). हैकेल
(D). रैटजेल
16. निम्नलिखित में से कौन-सा एक लौह अयस्क नहीं है?
(A). ऐन्ट्रासाइट
(B). हेमाटाइट
(C). लिमोनाइट
(D). मैग्नेटाइट
17. अधिवास की लघुतम इकाई है
(A). कस्बा
(B). पल्ली
(ग). ग्राम
(D). नगर
Class 12th Geography Model Paper For Bihar Board 2023
अधिवास या बस्ती जिसमें सामान्यतः बहुत थोड़े गृह होते हैं और जो ग्राम से छोटा होता है। इसे अधिवास का लघुतम रूप माना जाता है। भारत में मुख्यग्राम से संबद्ध लघु निवास इकाइयों को पल्ली या पुरवा कहते हैं।
18. भारत के चार महानगरों को जोड़नेवाली सड़क है
(A). सीमांत मार्ग
(B). ट्रांस-मेट्रो सड़क
(C). एक्सप्रेस-वे
(D). स्वर्णिम-चतुर्भुज मार्ग
19. निम्नलिखित राज्यों में से एक से जनसंख्या का घनत्व सवाधिक है
(A). पश्चिम बंगाल
(B). पंजाब
(C). उत्तर प्रदेश
(D). व्यवसाय
20. निम्नलिखित में से कौन-सा भारत में पुरुष प्रवास का मुख्य कारण है?
(A). विवाह
(B). शिक्षा
(C). काम और रोजगार
(D). व्यवसाय
21. मानव विकास सूचकांक में भारत के निम्नलिखित राज्यों में से किस एक को कोटि उच्चतम् है?
(A). केरल
(B). तमिलनाडु
(C). पंजाब
(D). हरियाणा
Class 12th Geography Question Bank 2009 to 2022 For Bihar Board
22. निम्नलिखित में से सर्वाधिक प्रदषित नदी कौन-सी है?
(A). गोदावरी
(B). ब्रह्मपुत्र
(C). यमुना
(D). सतलुज
23, दो देशों के मध्य व्यापार कहलाता है
(A). अन्तर्देशीय व्यापार
(B). अन्तरराष्ट्रीय व्यापार
(C). स्थानीय व्यापार
(D). बाह्य व्यापार
24. निम्न में से कौन सबसे महत्वपर्ण जुट उत्पादक क्षेत्र है?
(A). कृष्णा डेल्टा
(B). गंगा डेल्टा
(C). नर्मदा डेल्टा
(D). कावेरी डेल्टा
25. रबी की फसल पैदा होती है
(A). शीत ऋत में
(B). वर्षा ऋतु में
(C). ग्रीष्म ऋतु में
(D). सभी ऋतु में
26. निम्नलिखित में से कौन एक ऊर्जा का गैर-परम्परागत स्रोत है।
(A). कोयला
(B). खनिज तेल
(C). जल विद्युत
(D). सौर ऊर्जा
27. निम्नलिखित में से कौन-सा नगर नदी तट पर अवस्थित नहीं है
(A). पटना
(B). आगरा
(C). भोपाल
(D). कोलकाता
Geography Class 12th Important Question 2023 For Bihar Board
28. निम्नलिखित में से कौन-सा राज्य नरोरा नाभिकीय ऊर्जा संयंत्र से संबंधित है
(A). तमिलनाडु
(B). उत्तर प्रदेश
(C). महाराष्ट्र
(D). केरल
उत्तर
(1) B (2) B (3) A (4) D (5) A (6) A (7) D (8) A (9) B (10) D (11). A (12). D (13). A (14). D (15). D (16). A (17). B (18). D (19). C (20). C (21). A (22). C (23). B (24). B (25). A (26). D (27). C (28). B
तो आशा करता हूँ की ये पोस्ट आपको आपके परीक्षा में मदद करेगा | इसी तरह के और भी PDF/Notes/Quiz/Objective Question हमारे वेबसाइट Kanak Ki PathShala पर दिए गए है |
𝐑𝐞𝐥𝐚𝐭𝐞𝐝 𝐒𝐞𝐚𝐫𝐜𝐡 🔍📝
class 12 geography question bihar board 2023,geography class 12th important question 2023, 12th class geography question answer for 2023 board exam, 12th class geography objective question 2023, geography important questions class 12 2020, bihar board 12th geography vvi question 2023, class 12th geography most important question 2023, 12th class geography vvi objective question 2023, 12th class bihar board geography vvi objective question 2023, 12th geography paper solution 2023, geography class 12 important questions 2023, 12th geography paper solution 2023, class 12th geography vvi, geography class 12th important question 2023, bihar board class 12th hindi model paper 2023, bihar board class 12th geography model paper 2023, class 12th geography vvi objective question 2023, 12th geography model paper 2023, bihar board exam geography model paper 2023, class 12th geography model paper 2023, class 12th geography objective model paper 2023, bihar board 12th class vvi objective 2023