वर्णिका भाग-2 कक्षा-10 हिन्दी #2. ढहते विश्वास का इम्पोर्टेन्ट प्रश्न लिया है है, जिसे आप प्रैक्टिस करके बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक ला सकते है | इसी प्रकार के और भी पोस्ट हमारे वेबसाइट Kanak Ki PathShala पर मिल जायेगा |
ढहते विश्वाश उड़िया भाषा की कहानी है | जिसे सातकौड़ी होता ने लिखा है | इस कहानी का मुख्य पात्र लक्ष्मी और लक्ष्मण है | इसको दो बेटे और दो बेटियां होती है , जिसमे बड़े बेटे का नाम अचुत्य होता है | जिसके परिवार की आर्थिक स्थिति सही नहीं होने के कारण लक्ष्मण कोलकत्ता में काम करता है और लख्मी तहसीलदार के यहां घर का काम चूल्हा-चौका आदि करती है और उससे गुजरा बसर करती है | इसके पास एक बीघा जमीन भी होता है लेकिन आर्थिक तंगी और सूखा या बाढ़ जैसी प्राकृतिक आपदा के कारण फसल नहीं हो पाती है | इसका घर देवी नदी के बांध के किनारे होता है, इसके घर के बगल में माँ मूण्डेश्वरी देवी एवं भगवान शिव का मंदिर होता है |
Results
#1. ‘ढहते विश्वास’ कहानी में किस राज्य को बाढ़ एवं सूखा से प्रभावित दिखाया गया है ?
(C) उड़ीसा
#2. ‘ढहते विश्वास’ कहानी का कहानीकार कौन है ?
(C) सातकौड़ी होता
#3. ‘ढहते विश्वास’ कहानी का प्रमुख पात्र कौन है ? [2019A]
(A) लक्ष्मी
#4. ‘ढहते विश्वास’ कहानी में कहाँ के जन-जीवन का चित्रण किया गया है ?
(A) उड़ीसा
#5. ढहते विश्वास’ कहानी में किस नदी का वर्णन किया गया है ?
(B) महानदी
#6. ढहते विश्वास किस भाषा में रचित कहानी है ?
(D) उड़िया
#7. लक्ष्मी कौन थी ?
(B) एक दीन(गरीब) महिला
#8. लक्ष्मी के पास कितनी जमीन थी ?
(A) एक बीघा
#9. ढहते विश्वास कहानी किस राज्य की प्राकृतिक आपदा पर आधारित है
(C) उड़ीसा
#10. ‘ढहते विश्वास’ कहानी में किस नदी का भयावह दृश्य प्रस्तुत किया गया है ?
(B) महानन्दा
#11. लक्ष्मी के गाँव के समीप किस देवी-देवता के मंदिर थे ?
(A) माँ मूण्डेश्वरी देवी एवं भगवान शिव
#12. बाढ़ के पानी को रोकने के लिए गाँव के लोग किस बाँध को मजबूत करने का प्रयास कर रहे थे ?
(B) दलेई
#13. गुणनिधि कहाँ से लौटा था ?
(D) कटक
#14. कौन स्वयंदल के साथ बाँध की मरम्मत में लगा था ?
(B) गुणनिधि
#15. लक्ष्मी के पति का नाम क्या था ? [2020A]
(A) लक्ष्मण
#16. किस नदी के बांध के नीचे लक्ष्मी का घर था ? [2020A]
(D) देवी
#17. लक्ष्मी किस कहानी का केंद्रीय पात्र है ? [2019A]
(A) ढहते विश्वास
#18. लक्ष्मी का पति कहाँ नौकरी करता था? [2019A]
(D) कोलकाता
#19. सातकौड़ी होता किस भाषा के कथाकार है ? [2020A]
(D) उड़िया
#20. लक्ष्मी लक्ष्मण की कौन थी? [2020A]
(A) पत्नी
ऐसे ही और पोस्ट पढ़े
संस्कृत कक्षा-10 मङ्गलम् Objective Question in Hindi #Kanak_Ki_PathShala