वर्णिका भाग-2 कक्षा-10 हिन्दी #4. नगर कहानी का Important Objective Question [MCQs] लिया गया है | जिसे आप प्रैक्टिस करके बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक ला सकते है | इसी प्रकार के और भी पोस्ट हमारे वेबसाइट Kanak Ki PathShala पर मिल जायेगा |
Class 10 Hindi warnika bhag 2, नगर कहानी, पाठ -4 Objective Question | वर्णिका भाग 2 कक्षा -10 ,class 10 hindi Model Paper 2022 ,Matric 2022 ka Question
वल्लि अमाल अपनी बेटी पाप्पाति जो मेनजाईटीस नामक बुखार से पीड़ित थी | इसके इलाज के लिए नगर लाती है, उसकी हालत देख बड़े डॉक्टर तुरंत अस्पताल में भर्ती करने को कहते है परंतु वल्लि अमाल अस्पताल और नगरीय व्यवस्था से पूरी तरह अनभिज्ञ है | वह दिन भर अस्पताल में दौडती रहती है और व्यवस्था को समझती रहती है , परंतु पाप्पाति को अस्पताल में भर्ती नहीं करा पाती है |
Results
#1. पाप्पाति किस रोग से ग्रसित थी ?
(B) मेनिनजाइटिस
#2. ‘नगर’ कहानी का कहानीकार कौन हैं ?
(A) सुजाता
#3. ‘नगर’ कहानी का प्रमुख पात्र कौन है ?
(B) पाप्पाति
#4. ‘नगर’ कहानी में किस नगर का वर्णन किया गया है
(A) मदुरै
#5. वल्लि अम्माल की पुत्री कौन थी ?
(B) पाप्पाति
#6. सुजाता’ का वास्तविक नाम क्या है ?
(B) एस. रंगराजन
#7. सुजाता का जन्म कहाँ हुआ ?
(A) तमिलनाडु
#8. सुजाता की लगभग कितनी कृतियाँ प्रकाशित हो चुकी है ?
(B) पच्चीस से अधिक
#9. ‘नगर’ कहानी किस रचना से संकलित है ?
(A) आधुनिक तमिल कहानियाँ
#10. के. ए. जमुना द्वारा अनूदित रचना है ?
(C) नगर
#11. नगर कहानी में संदेश दिया गया है ?
(B) नारियों को शिक्षित होना आवश्यक है।
#12. पाप्पाति कौन थी ?
(C) वल्लीअम्माल की पुत्री
#13. पाप्पाति अस्पताल में भर्ती क्यों नहीं हो पायी ?
(A) वल्ली अम्माल की अशिक्षा के कारण
#14. बड़े डॉक्टर साहब पाप्पाति के संदर्भ में क्या आदेश किये थे ?
(B) अस्पताल में भर्ती करने हेतु
#15. पाप्पाति की उम्र क्या थी? [2018A, 2020A]
(B) 12 वर्ष
#16. पाप्पाति बेहोश क्यों हो गयी थी ? [2020A]
(B) तेज बुखार के कारण
#17. पाप्पाति किस कहानी की पात्र है ? [2019A]
(C) नगर
#18. वल्ली अम्माल को कैसे पति पर गुस्सा आया?
(B) मृत
#19. पहले दिन पाप्पाति को क्या हुआ था ?
(C) बुखार
#20. मदुरै किसकी राजधानी है?
तो आशा करता हूँ की ये पोस्ट आपको आपके परीक्षा में मदद करेगा | इसी तरह के और भी PDF/Notes/Quiz/Objective Question हमारे वेबसाइट Kanak Ki PathShala पर दिए गए है |