श्रम विभाजन और जाति-प्रथा Objective Question ( गोधूलि भाग 2 ) Shram Vibhajan Aur Jati-Pratha Objective Question Answer For Bihar Board Class 10 Hindi 2022

1. श्रम विभाजन और जाति प्रथा’ के लेखक कौन हैं ?

(a) डॉ० राममनोहर लोहिय

(b) डॉ० भीमराव अम्बेदकर

(c) महात्मा गाँधी        

(d) डॉ० सम्पूर्णानंद

(b) डॉ० भीमराव अम्बेदकर

2. डॉ० भीमराव अम्बेदकर के पिता का क्या नाम था ?

(a) रामदेव सकपाल                     

(b) रामजी सकपाल

(c) रामकिशुन सकपाल        

(d) राधेराम सकपाल

(b) रामजी सकपाल

3. आधुनिक सभ्य समाज कार्यकुशलता’ के लिए किसे आवश्यक मानता है ?

(a) श्रम-विभाजन        

(b) धन-विभाजन

(c) जन-विभाजन         

(d) जाति-विभाजन

(a) श्रम-विभाजन

4. जाति-प्रथा भारत में बेरोजगारी का एक ….. कारण बनी हुई है

(a) प्रत्यक्ष                         

(b) प्रमुख         

(c) (a) और (b) दोनों       

(d) इनमें से कोई नहीं

(c) (a) और (b) दोनों

5. डॉ. भीमराव अम्बेदकर की मृत्यु कब और कहाँ हुई ?

(a) 1956, दिल्ली         

(b) 1957, मध्यप्रदेश

(c) 1958, वाराणसी    

(d) 1959, बिहार

(a) 1956, दिल्ली

विष के दाँत – Vish Ke Dant Objective Question Answer Class 10th Hindi Objective Question Bihar Board Matric Exam 2022 पढ़ने के लिए Click करे

6. डॉ० भीमराव अम्बेदकर का जन्म कब हुआ ?

(a) 14 अप्रैल, 1988    

(b) 14 अप्रैल, 1989

(c) 14 अप्रैल, 1890     

(d) 14 अप्रैल, 1891

(d) 14 अप्रैल, 1891

7. भारतीय संविधान के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका किसकी है ?

(a) भीमराव अम्बेदकर

(b) ज्योतिबा फूले

(c) राजगोपालाचारी           

(d) महात्मा गाँधी

(a) भीमराव अम्बेदकर

8. अम्बेदकर चिंतन औररचनात्मकता के लिए प्रेरक व्यक्ति थे ?

(a) बुद्ध                 

(b) कबीर

(c) ज्योतिबा फुले         

(d) इनमें से सभी

(d) इनमें से सभी

9. श्रम विभाजन और जाति प्रथा क्या है ?

(a) कहानी                        

(b) भाषण

(c) निबंध                          

(d) साक्षात्कार

(c) निबंध

10. अम्बेदकर के भाषण एनीहिलेशन ऑफ कास्ट को किसने हिन्दी में रूपान्तर किया ?

(a) ललई सिंह यादव       

(b) किशोरी लाल

(c) मोहन वाजपेयी         

(d) इनमें से कोई नहीं

(a) ललई सिंह यादव

11. अम्बेदकर का जन्म किस परिवार में हुआ था ?

(a) ब्राह्मण                

(b) क्षत्रिय

(c) दलित                 

(d) कायस्थ

(c) दलित

12.  लेखक की दृष्टि में आदर्श समाज कैसा होना चाहिए ?

(a) जिसमें स्वतंत्रता, समता और भ्रातृत्व का भाव हो

(b) जिसमें सभी धनी हों

(c) जिसमें सभी पढ़े-लिखे हो

(d) जिसमें सभी स्वस्थ हो

(a) जिसमें स्वतंत्रता, समता और भ्रातृत्व का भाव हो

13. लेखक बेरोजगारी का प्रमुख और प्रत्यक्ष कारण किसे मानते हैं ?

(a) अशिक्षा को

(b) जनसंख्या को

(c) जाति प्रथा को    

(d) उद्योग-धंधों की कमी को

(c) जाति प्रथा को

14.  ‘द कास्ट्स इन इंडियाः देयर मैकेनिज्म’ रचना है

(a) भीमराव अम्बेदकर    

(b) राममनोहर लोहिया

(c) महात्मा गाँधी            

(d) सुखदेव

(a) भीमराव अम्बेदकर

15. डॉ० भीमराव अम्बेदकर का जन्म कहाँ हुआ ?

(a) महू, मध्यप्रदेश            

(b) गोरखपुर, उत्तरप्रदेश

(c) डुमराँव, बिहार           

(d) दानकुनी, पश्चिम बंगाल

(a) महू, मध्यप्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *