दोस्तों यहाँ पर आपको Class 10th विष के दाँत Objective Question ( Vish Ke Dant Objective Question in Hindi ) मिल जाएगा जो BIHAR BOARD हिन्दी किताब गोधूलि भाग-2 का Chapter No#2 है और मैट्रिक परीक्षा 2022 ( Matric Exam 2022 ) के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं । दोस्तों आपको यहाँ पर विष के दाँत का Subjective Question भी आसानी से मिल जाएगा । बिहार बोर्ड द्वारा जारी किया गया मॉडल पेपर (Model Paper) को भी आप लोग Download कर सकते हैं।
1. ‘विष के दाँत’ के लेखक हैं[2019 (A)]
(A) भीमराव अम्बेदकर
(B) नलिन विलोचन शर्मा
(C) राम विलास शर्मा
(D) नामवर सिंह
(B) नलिन विलोचन शर्मा
2. ‘विष के दाँत’ किस साहित्यिक विधा की रचना है ? [2019 (A)]
(A) कहानी
(B) आत्मकथा
(C) निबन्ध
(D) भाषण
(A) कहानी
3. खोखा के दाँत किसने तोड़े ? [2019 (A)]
(A) मदन ने
(B) मदन के दोस्त ने
(C) सेन साहब ने
(D) गिरधर ने
(A) मदन ने
4. ‘मोटर का कोई खतरा हो सकता है, तो से [2019 (A)]
(A) खोखा
(B) मदन
(C) सीमा
(D) शेफाली
(A) खोखा
5. सेन साहब की कार की कीमत ? [2019 (A)]
(A) साढ़े सात हजार (B) साढ़ आठ हजार
(C) साढ़े नौ हजार (D) साढ़े सात लाख
(A) साढ़े सात हजार
श्रम विभाजन और जाति-प्रथा Objective Question ( गोधूलि भाग 2 ) पढ़ने के लिए Click करे
6. ‘नलिन विलोचन शर्मा’ का जन्म कहाँ हुआ था ?
(A) पटना (B) भागलपुर
(C) मुजफ्फरपुर (D) वाराणसी
(A) पटना
7. “हंस कौओं की जमात में शामिल होने के लिए ललक गया “ यह पंक्ति किस पाठ से लिया गया है ?
(A) मछली (B) नाखून क्यों बढ़ते हैं
(C) विष के दाँत (D) आविन्यो
(B) (B) विष के दाँत
8. सीमा कौन थी ?
(A) सेन साहेब की बेटी (B) सेन साहेब की पत्नी
(C) ड्राइवर की बेटी (D) सेन साहेब की बहन
(A) सेन साहेब की बेटी
9. सेन साहब की गाड़ी कौन छू रहा था ?
(A) गली का एक लड़का (B) खोखा
(C) मदन (D) नौकर ने
(C) मदन
10. किसने मदन को एक घूसा रसीद कर दिया ?
(A) शोफर ने (B) गली के एक लड़के ने
(C) खोखा ने (D) नौकर ने
(C) खोखा ने
11. काशू मदन के साथ किस खेल में शरीक होना चाहता था ?
(A) फुटबॉल (B) हॉकी
(C) बैडमिंटन (D) लट्टू
(D) लट्टू
12. सेन साहब को कितनी लड़कियाँ हैं ?
(A) तीन (B) पाँच
(C) चार (D) छह
(B) पाँच
13. खोखा कौन था ?
(A) सेन साहब का बेटा
(B) ड्राइवर का बेटा
(C) पड़ोस का नटखट लड़का
(D) नौकर
(A) सेन साहब का बेटा
14. नलिन विलोचन शर्मा के पिता का नाम क्या था ?
(A) पंडित रामावतार शर्मा
(B) पंडित कृष्णावतार शर्मा
(C) पंडित मृत्युंजय शर्मा
(D) पंडित दशावतार शर्मा
(A) पंडित रामावतार शर्मा (B) पंडित कृष्णावतार शर्मा
15. “लड़कियाँ क्या हैं, कठपुतलियाँ हैं |” किसे इस बात पर गर्व है ?
(A) भाई-बहन को (B) चाचा-चाची को
(C) मामा-मामी को (D) माता-पिता को
(D) माता-पिता को
16. गिरधर लाल कौन था ?
(A) काशू का पिता (B) मदन का पिता
(C) रजनी का पिता (D) शेफाली का पिता
(B) मदन का पिता
17. सेन साहब अपने पुत्र को क्या बनाना चाहते थे ? [2019(C)]
(A) बिजनेसमैन या इंजीनियर
(B) वकील
(C) डॉक्टर
(D) प्रोफेसर
(A) बिजनेसमैन या इंजीनियर
18. शोफर शब्द का अर्थ है
(A) सभ्यता (B) संबंध
(C) निर्मममता (D) ड्राईवर
(D) ड्राईवर
19. खोखा का क्या नाम है ?
(A) कुश
(B) काशु
(C) कंशु
(D) काशू
(D) काशू
20. किनका बेटा खोखा से छोटा और समझदार था ?
(A) ड्राइवर का (B) सेन साहेब के रिश्तेदार का
(C) पड़ोसी का (D) किसी का नहीं
(B) सेन साहेब के रिश्तेदार का
21. “खोखा आखिर अपने बाप का बेटा ठहरा, उसे तो इंजीनियर होना है।” यह किसका कथन है ?
(A) शिक्षक का
(B) सेन साहब का
(C) आगन्तुक का
(D) घर के नौकर का
(B) सेन साहब का
22. गिरधर लाल किसकी फैक्ट्री में किरानी था ?
(A) मुखर्जी साहेब की फैक्ट्री में
(B) सिंह साहेब की फैक्ट्री में
(C) सेन साहेब की फैक्ट्री में
(D) पत्रकार महोदय की फैक्ट्री में
(C) सेन साहेब की फैक्ट्री में
23. “ऐसे ही लड़के आगे चलकर गुण्डे, चोर, डाकू बनते हैं ।” यह पंक्ति कहानी के किस पात्र ने कही है ?
(A) सेन साहब की पत्नी (B) गिरधर
(C) सेन साहब (D) शोफर
(C) सेन साहब
24. मिस्टर सिंह की गाड़ी की हवा किसने निकाल दी थी ?
(A) मदन ने (B) काशू ने
(C) ड्राइवर ने (D) नौकर ने
(B) काशू ने
25. किन्हें देखकर औरत सहम गई ?
(A) सेन साहेब को
(B) सेन साहेब के रिश्तेदार को
(C) सेन साहेब के नौकर को
(D) किसी को नहीं
(A) सेन साहेब को